एमडीआर के मरीजों को मिलेगी टीबी से मुक्ति
Basti News - बस्ती में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की ओपेक अस्पताल में एमडीआर टीबी के मरीजों को बीपीएएलएम दवा की सुविधा मिलने लगी है। इससे मरीजों को छह से नौ महीने में टीबी से मुक्ति मिलेगी। पहले 18 महीने तक दवा...

बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल में एमडीआर के मरीजों को बीपीएएलएम दवा की सुविधा मिलने लगेगी। जिससे एमडीआर टीबी के मरीजों को रोग से निजात मिलेगी। चिकित्सक अभी तक एमडीआर टीबी के मरीजों को 18 महीने तक दवा चलाने के लिए परामर्श दिया जाता था। विभाग में बीपीएएलएम कोर्स की सुविधा शुरू होने से संबधित मरीजों को छह से नौ महीने में टीबी से रोग से मुक्ति मिलेगी। मेडिकल कॉलेज में टीबी के मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी। इंजार्च डॉ. राहुल सिंह ने बताया अभी तक बीपीएएलएम दवा की सुविधा कुछ जिलों में संचालित थी। लेकिन अब बस्ती जिले में एमडीआर टीबी के मरीजों को दवा आसानी से मिल सकेगी। नोडल डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया तापमान में बदलाव होने से सांस से संबधित और एमडीआर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बीपीएएलएम दवा से एमडीआर टीबी के मरीजों को 18 महीने तक दवा खाने के बजाय छह से नौ महीने में टीबी से छुटकारा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।