Tragic Accident Speeding Dumper Kills Two Innocent Children in Hardoi पाली में डंपर की टक्कर से भाई और बहन की मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Accident Speeding Dumper Kills Two Innocent Children in Hardoi

पाली में डंपर की टक्कर से भाई और बहन की मौत

Hardoi News - पाली (हरदोई) में एक तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे दो बच्चों की मौत हो गई। घायल बाइक चालक और उसकी भाभी को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 25 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
पाली में डंपर की टक्कर से भाई और बहन की मौत

पाली (हरदोई)। तेज रफ्तार डम्पर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर बैठे दो मासूम बच्चों (भाई औ बहन) की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक सहित दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। भाग रहे डंपर को चालक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कस्बा में पाली शाहाबाद मार्ग पर वैरियर चौराहे के पास शाहाबाद की तरफ से आ रहे एक डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को अंजू उर्फ अनुदेश निवासी सिकन्दरपुर नरकतरा थाना शाहाबाद चला रहा था। पीछे उसकी भाभी रामगुनी पत्नी विमल व उसके दो बच्चे आरके (8) सौम्या (6) बैठे थे। रामगुनी की गोद में एक बच्चा था। घायल अंजू ने बताया कि भाभी रामगुनी का मायका हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव मैहतापुर में है। गुरुवार को भाभी को लेने बाइक से गया था।

शुक्रवार सुबह वहां से घर जाने के लिए निकला था। वैरियर चौराहे पर पहुँचते ही सामने से आ रहे डम्पर की टक्कर से बाइक दुर्घटना ग्रस्त होकर गिर गई। आरके व सौम्या उछलकर रोड की तरफ गिर गए। दुर्घटना होती देखकर राहगीरों ने डम्पर रोकने के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक उनके ऊपर से डम्पर निकल गया। इससे दोनों की मौत हो गई जबकि रामगुनी, उसकी गोद मे मौजूद बच्चा और अंजू घायल हो गए। घटना स्थल पर बच्चों के शव देखकर रामगुनी बदहवास हो गई। घायल अंजू को पुलिस ने पीएचसी पाली भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।