आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड
नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए शीर्ष संस्थान का खिताब मिला। कॉलेज के चेयरमैन और कोषाध्यक्ष ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। चयन...

नई दिल्ली में कंपीटीशन सक्सेस रिव्यू की तरफ से आयोजित समारोह में आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को टॉप लीडिंग इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन का खिताब प्रदान किया गया। कॉलेज के चेयरमैन बिन्दा सिंह एवं कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने खिताब ग्रहण किया। शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि पूरे देश से लगभग 55 संस्थानों का चयन भिन्न-भिन्न खिताबों के लिए किया गया था, जिसमें आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का चयन उक्त खिताब के लिए हुआ। सभी नामी-गिरामी संस्थानों के बीच आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का चयन बड़ी घटना है, जिसपर हम गर्व कर सकते हैं। इसी क्रम में कॉलेज के टी एंड पी हेड डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि यह सब एक खुली चयन प्रक्रिया से गुजरकर संभव हो पाया। कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, क्लास एवं प्रयोगशाला में शिक्षण की उत्कृष्ठ पद्धति, छात्रावासों में छात्र-छात्राओं के रहने की समुचित व्यवस्था आदि जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के निरीक्षण के बाद यह चयन हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।