Inmates Achieve Academic Success Juvenile Home and Jail Students Pass UP Board Exams सलाखों के पीछे रहकर 10 ने पास की बोर्ड परीक्षा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsInmates Achieve Academic Success Juvenile Home and Jail Students Pass UP Board Exams

सलाखों के पीछे रहकर 10 ने पास की बोर्ड परीक्षा

Moradabad News - मुरादाबाद में, जिला जेल और किशोर संप्रेक्षण गृह में बंद छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। किशोर संप्रेक्षण गृह के एक छात्र ने 77.33% अंक प्राप्त किए। जेल में, सतेंद्र और बिलाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
सलाखों के पीछे रहकर 10 ने पास की बोर्ड परीक्षा

मुरादाबाद। शिक्षा के मार्ग में कोई भी स्थिति बाधक नहीं बन सकती है। जिला जेल में बंद दो आरोपियों और किशोर संप्रेक्षण गृह में बंद 8 बाल अपचारियों ने इस बात को साबित किया है। इन सभी ने सलाखों के पीछे रहते हुए पढ़ाई की और यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। दिलचस्प बात यह है कि किशोर संप्रेक्षण गृह के एक बंदी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 77.33 फीसदी अंक प्राप्त किया है। जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जेल से तीन बंदियों ने फार्म भरा था। इनमें से सतेंद्र सिंह और बिलाल ने इंटरमीडिएट के लिए और राजेंद्र कुमार सक्सेना ने हाईस्कूल के लिए आवेदन किया था। हालांकि सितंबर 2024 में जमानत मिलने के बाद राजेंद्र जेल से चला गया और वह परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। शेष सतेंद्र और बिलाल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को यूपी बोर्ड ने रिजल्ट घोषित किया तो दोनों द्वितीय श्रेणी में पास हो गए। सत्येंद्र को 48.4 और बिलाल को 58.4 फीसदी अंक मिला है। वरीष्ठ जेल अधीक्षक ने परीक्षा पस करने वाले बंदियों को बधाई दी।

उधर राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह से भी पांच ने हाईस्कूल और तीन बंदियों ने इंटर मीडिएट की परीक्षा दी थी। किशोर संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि इन बच्चों की परीक्षा की तैयारी के लिए डीएम और सीडीओ के निर्देश पर विशेष रूप से शिक्षक की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को रिजल्ट आने पर पता चला कि हाईस्कूल के पांच परीक्षार्थियों में से तीन ने प्रथम और दो ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। खास बात यह है कि हाईस्कूल में एक बंदी ने 72.33 फीसदी अंक प्राप्त किया है। इंटर मीडिएट की परीक्षा देने वाले तीन बंदियों में से एक को प्रथम और दो को द्वितीय श्रेणी में सफलता मिली है। ये सभी गंभीर अपराध में किशोर संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।