प्री कैंप सर्वे की हुई समीक्षात्मक बैठक
कल्याणपुर में शुक्रवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष विकास शिविर के लिए प्री कैंप सर्वे की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बीडीओ ने सर्वे कार्य में लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगने की बात...

कल्याणपुर। पंचायत समिति भवन के सभागार में शुक्रवार को विशेष विकास शिविर को लेकर प्री कैंप सर्वे की समीक्षात्मक बैठक बीडीओ देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने घर घर जाकर सर्वे करने एवं भ्रमण रिपोर्ट प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य में पंचायत सचिव व विकास मित्र के द्वारा लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण पूछने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी घर घर जाकर सर्वे करें एवं पात्र व्यक्ति का आवेदन प्राप्त कर इसका निष्पादन करना हर हाल में सुनिश्चित करें। मौके पर पंचायत सचिव एवं विकास मित्र आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।