हाईस्कूल का 5.22, इण्टर का 1.72 फीसदी अधिक आया रिजल्ट
Shravasti News - शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हुआ, जिससे छात्रों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। हाईस्कूल का परिणाम 90.53% और इण्टर का 84.86% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है। इस बार का परीक्षा...

दिलीप पाठक श्रावस्ती, संवाददाता। शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सफल छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। सुबह से ही बेसब्र रहे छात्रों को परिणाम जारी होने के बाद सुकून मिला। इस बार हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट के परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़ा है।
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दशवी में 5.22 प्रतिशत व इण्टर मीडिएट में 1.72 फीसदी रिजल्ट बढ़ा है। हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 11401 में से 10321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम 90.53 प्रतिशत है। वहीं इण्टर की परीक्षा में शामिल हुए 9229 में से 7832 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। रिजल्ट 84.86 प्रतिशत आया है। वर्ष 2024 में हाईस्कूल का 85.31 प्रतिशत जबकि इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम 83.14 प्रतिशत था। दशवी में 11061 ने परीक्षा दी थी और 9436 पास हुए थे। वहीं इण्टर की परीक्षा में 7958 शामिल हुए थे और 6616 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे थे। इस बार का परीक्षा परिणाम बीते पांच साल में सबसे अधिक आया है। बीते पांच साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो हर साल परीक्षा परिणाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। 2023 में 74.58 प्रतिशत रहने वाला इण्टर का परिणाम दो वर्ष में10 फीसदी तक बढ़ा है। यह आंकड़े बताते हैं कि जिले में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है। डीआईओएस मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से स्कूलों को अनुशासित रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दो इण्टर मीडिएट व एक हाईस्कूल के छात्र ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में जगह बनाई थी। इस बार प्रदेश सूची में छात्र नहीं आए हैं। लेकिन परीक्षा परिणाम बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।