इटावा में जागरूकता से रोकी जा सकती हैं आग लगने की घटनाएं
Etawah-auraiya News - फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत शुक्रवार को संयुक्त जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसमें डॉक्टरों और स्टाफ को आग से निपटने के तरीके बताए गए। अग्निशामक उपकरणों के उपयोग और आग लगने पर फंसे लोगों को...

फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत शुक्रवार को संयुक्त जिला अस्पताल में फायर विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई जिसमे डाक्टरों व सभी स्टाफ को आग से निपटने के तरीके बारीकी से बताए गए इतना ही अग्निशमन यंत्र का कैसे और कब उपयोग करना है इसके लिए भी जागरूक किया गया । अग्नि शमन अधिकारी सनद पटेल ने जिला पुरुष व महिला अस्पताल डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने के बाद उस पर काबू पाने के तरीके बताए। इसी के साथ अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरणों को किस तरह से आग लगने की स्थिति में संचालित करना है इसके बारे में भी बताया गया साथ ही आग लगने के बाद घरों और प्रतिष्ठानों से फंसे लोगों को कैसे निकाला जाय इस बारे में भी जानकारी दी गई।
जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सीओटू फायर एक्सटिंग्विशर को चलाने के तरीके भी बताए गए और अग्नि सुरक्षा की शपथ भी सभी को दिलायी गयी । सनद पटेल ने कहा कि गर्मी के दिनों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ती हैं ऐसे में जागरूकता से इन घटनाओं से बचा जा सकता है। इस दौरान पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. पारितोष शुक्ला, महिला अस्पताल के सीएमएस डा. अनिल कुमार, अस्पताल प्रबंधक डा. निखलेश , डा. सरताज, डा. सीएस नेगी डा. अनिल वर्मा सहित संयुक्त जिला अस्पताल के डॉक्टर्स व स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।