इटावा में अधिवक्ताओं ने कचहरी में फूंका पाकिस्तान का पुतला, की नारेबाजी
Etawah-auraiya News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले हुए आतंकवादी हमले के विरोध में वकीलों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी, जबकि व्यापारियों ने...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पूर्व हुए निर्दोष निहत्थे हिंदू पर्यटकों के सामूहिक नरसंहार की घटना के विरोध में शुक्रवार को कचहरी के हवालात तिराहे पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं डीबीए के पूर्व महामंत्री रहे राजेश कुमार त्रिपाठी की अगुआई में आक्रोशित वकीलों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और भारत सरकार से आतंकवादी देश पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की हुंकार लगाई। राजेश त्रिपाठी एडवोकेट ने कचहरी के वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं को साथ लेकर सबसे पहले आतंकवादी घटना में मारे गए सभी दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके दुखी परिवारीजनों को ईश्वर से धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके बाद पाकिस्तान होश में आओ, आतंकवाद बंद करो और पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करो, जैसे आक्रोशपूर्ण नारे लगाए। इस अवसर पर राजेश त्रिपाठी ने कहा कि इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि इस बड़ी घटना को पाकिस्तानी सेना के इशारे पर अंजाम दिया गया, जो सीधे सीधे भारत की अस्मिता को चुनौती है। इसलिए मेरी प्रधानमंत्री से मांग है कि देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई करके पाकिस्तान को नेस्तनाबूद होने के अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए। पुतला फूंकने वाले अधिवक्ताओं में रविंद्र सिंह दुबे, बृजेंद्र गुप्ता , रमाशंकर चौधरी, अशोक चौधरी, दयाशंकर शुक्ला, डा. राजीव त्रिपाठी, बृजेंद्र राजपूत , प्रमोद तिवारी, संतोष शुक्ला, हर स्वरूप सक्सेना, संजीव पांडे आदि मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
पहलगाम घटना के विरोध में कैंडल जलाकर श्रद्धांजिल देते पूर्व सैनिक इटावा। पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले देशवासियों को पूर्व सैनिकों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के शहीद स्मारक पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हयातुल्लाह तथा संगठन के जिलाअध्यक्ष के के त्रिपाठी ने साथियों ने श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि सरकार सेना को छूट दे और आतंकियों को सबक सिखाने के निर्देश दिये। इस जघंय अपराध की ऐसी सजा मिले , जिसको देखकर कोई दूसरा ऐसी घटना करने के बारे में सोच भी न सके। यूनाइटेड फ्रंट ऑफ़ एक्स सर्विसमैन के जिलाध्यक्ष मनुवा सिंह चौहान ने भी श्रद्धांजलि दी और इस घटना को कायरता बताया।
पत्र विक्रेताओं ने निकाला कैंडल मार्च
समाचार पत्र विक्रेता संघ के वितरकों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष विमल जैन की अगुवाई में सैकड़ों वितरकों ने मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। भारत सरकार से मांग की कि इस तरह के अपराध करने वालों को ऐसी सजा दी जाए जो इतिहास में अभी तक किसी ने सोची न हो तभी इसका सही इंसाफ होगा।
कैंडल मार्च निकालकर फूंका आतंकवाद का पुतला
पहलगाम मेंपर्यटकों की हत्या के विरोध में युवाओं व महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंका। गांव नगला भिखन भतोरा में कैंडल मार्च रात आठ बजे रेलवे फाटक से होकर हाईवे मैनेजर स्थित सुभाष चौक तक निकाला गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। आतंकवाद का पुतला दहन में शामिल लोगों का कहना था यह घटना अत्यंत ही निंदनीय है आतंकवादियों को उसी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। संयोजक गौरव शाक्य, राजीव शाक्य, अभिषेक, सचिन, रवि हरवेश इंद्रपाल सिंह शाक्य, आदि युवा शामिल थे। ळ महिलाओं में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित प्रगतिशील किसान मंत्रवती शाक्य, लक्ष्मी, रीना, सुनीता, किरन आदि शामिल थीं।
हत्याकांड के विरोध में पुतला फूंका, बाजार बंद
पहलगाम हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री भानु सिंह, मातृशक्ति संस्था की डॉक्टर सीमा जादौन, प्रधान उदी सोनू भदौरिया, भाजपा नेता बऊआ ठाकुर व आलोक जादौन सहित काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। दूसरी ओर व्यापारी वर्ग ने विरोध जताते हुए आधा दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर इन लोगों में पाकिस्तान के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।
वकीलों ने नारेबाजी कर फूंका पाकिस्तान का पुतला
पहलगाम में पर्यटक हत्याकांड से आक्रोशित वकीलों ने तहसील मुख्यालय पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंका तथा सरकार से आतंकवाद के सफाए की मांग की। बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष मुकेश यादव एवं महामंत्री नगेंद्र पाल के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल, कोषाध्यक्ष भीमराव, मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, सदस्य बृजेंद्र कुमार, नागेंद्र सिंह तोमर व अनिल कुमार यादव सहित आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।