हाईस्कूल में शुभम, इंटर में नीरज बने जिला टॉपर
Mau News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को आया। शुभम सिंह ने हाईस्कूल में 95.33% और नीरज पासवान ने इंटरमीडिएट में 91% अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। स्कूल प्रशासन ने छात्रों के...
मऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर बाद आया। रिजल्ट देखकर छात्र खुशी से उछल पड़े। हाईस्कूल में बीटीडीजीभी आईसी सोनाडीह, अमिला के छात्र शुभम सिंह ने 95.33 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में एस देवी इंटर कालेज, मधुबन के छात्र नीरज पासवान ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है। वहीं, स्कूल प्रशासन भी छात्रों के प्रदर्शन से गदगद होकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। होनहार छात्र छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। हाईस्कूल के परिणाम में शिक्षा संस्थान इंटर कालेज, दुबारी के छात्र सूरज मौर्या और नैंसी जायसवाल कमला उमा विद्यालय, छपरा ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं तीसरे स्थान पर अंशु चौहान केएनएसआईसी, रेकवारेडीह, सुकृति यादव बीआईसी, भेलउर चंगेरी और सान्या राय भगत सिंह इंटर कालेज, अन्नूपार केरमा ने 94.33 प्रतिशत अंक हासिल कर परिजनों और विद्यालय का मान बढ़ाया है। उधर, इंटर में आंचल मौर्या एफजीआईसी, फतहपुर ताल रतोय ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर जिले में टाप किया। साथ ही जिले में तीसरे स्थान पर सुधीर शहीद इंटर कालेज, मधुबन ने 89.30 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं समेत उनके अभिभावक परीक्षा परिणाम को लेकर काफी तनाव में दिखे। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष की परीक्षा में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।