अस्पताल में भर्ती शिक्षिका की मौत, हादसे में जख्मी होने की आशंका
मुजफ्फरपुर में 45 वर्षीय शिक्षिका रेणु राय की मौत हो गई। वह भगवतीपुर गांव की निवासी थीं और तरियानी के स्कूल में पढ़ा रही थीं। 11 अप्रैल को स्कूल जाते समय उन्हें सड़क दुर्घटना में चोट लगने की आशंका है।...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती 45 वर्षीय शिक्षिका रेणु राय की मौत हो गई। वह अहियापुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव की रहने वाली थीं। वर्तमान में वह तरियानी के एक स्कूल में कार्यरत थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची अहियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
पति विनोद राय ने पुलिस को बताया कि बीते 11 अप्रैल को उनकी पत्नी रेणु घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। कुछ घंटे के बाद पता चला कि वह मेडिकल फोरलेन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वहां पहुंचे तो वह बेहोश थी। इसके बाद उनका इलाज उसी अस्पताल में चला। एक सप्ताह बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर रेफर कराकर उन्हें ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई। उन्होंने सड़क दुर्घटना में जख्मी होने की आशंका जताई है। इधर, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।