पर्यटकों को बचाने में अपनी जान देने वाले आदिल के परिवार को शिंदे ने दिए 5 लाख
ठाणे में, कश्मीरी युवक सैयद आदिल हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाने के दौरान अपनी जान दे दी। उनकी बहादुरी के लिए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके परिवार को 5 लाख रुपये का चेक दिया। आदिल शाह अपने परिवार...

ठाणे, एजेंसी पहलगाम के आतंकी हमले में महाराष्ट्र के कुछ पर्यटकों को बचाने की कोशिश में अपनी जान देने वाले कश्मीरी युवक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से 5 लाख रुपये चेक प्रदान किया गया।
पहलगाम में 20 वर्षीय घोड़ा संचालक आदिल शाह ने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों पर हमले का विरोध किया और एक आतंकी से हथियार छीनने की कोशिश भी की थी। पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश में अपनी जान देने वाले शाह अपने परिवार में रोजी-रोटी कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे।
शाह की बहादुरी से प्रभावित होकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 23 अप्रैल को अपने श्रीनगर दौरे के दौरान पीड़ित परिवार को निजी तौर पर 5 लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। उसके बाद शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाह के परिजनों को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान शिंदे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनके परिवार से बात की और शोक जताया। उन्होंने शाह के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि उनके बेटे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। शाह की बहादुरी के लिए देश हमेशा उन्हें याद रखेगा। शिंदे ने परिवार को उनके जर्जर घर के पुनर्निर्माण कराने में मदद का भरोसा भी दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।