Amid pahalgam terror attack Shehbaz Sharif surrounded in own country Pakistani asked India to take control over PoK PoK पर कब्जा करे हिन्दुस्तान, अब पाक नागरिक ही करने लगे मांग; शिमला समझौता रद्द कर घिरे शहबाज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Amid pahalgam terror attack Shehbaz Sharif surrounded in own country Pakistani asked India to take control over PoK

PoK पर कब्जा करे हिन्दुस्तान, अब पाक नागरिक ही करने लगे मांग; शिमला समझौता रद्द कर घिरे शहबाज

पाक संसद के ऊपरी सदन में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि पाकिस्तान जल आतंकवाद या सैन्य उकसावे सहित किसी भी आक्रामकता के खिलाफ अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
PoK पर कब्जा करे हिन्दुस्तान, अब पाक नागरिक ही करने लगे मांग; शिमला समझौता रद्द कर घिरे शहबाज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर ना केवल भारत में गुस्सा है बल्कि पाकिस्तान में भी एक तबका गुस्से में है और हिन्दुस्तान से मांग कर रहा है कि वह पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर कब्जा करे और वहां पनप रहे आतंक का खात्मा करे। इस बीच, भारत ने पड़ोसी पर सख्त ऐक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के हुक्मरान बौखला गए हैं। भारत एवं पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित कर भारत के आरोपों को खारिज कर दिया लेकिन वहीं के लोग अब शहबाज सरकार को निशाने पर ले रहे हैं।

दरअसल, PoK के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने कहा है कि सैलानियों पर हमले कर पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर की तरक्की देखकर पाकिस्तानी हुक्मरान परेशान हो गए थे। उन्हें यह अच्छा नहीं लग रहा था कि उसी कश्मीर के दूसरी तरफ अमन-चैन है। वहां सड़कें बन रही हैं, ब्रिज बन रहे हैं। वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। लद्दाख में भी विकास हो रहा है। यह देखकर उन्हें पच नहीं रहा था।

कश्मीर की तरक्की से जल रहा था पाकिस्तान

मिर्जा ने कहा कि कश्मीर आगे बढ़ रहा था लेकिन पीओके के अंदर गुरबत है। वहां लोगों को 14-14 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है,इसलिए यहां भारी नाराजगी है और लोग अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आकाओं ने इसीलिए कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर ये हमले करवाए हैं। मिर्जा ने कहा, "अब समय आ गया है कि हिन्दुस्तान PoK और PoJK दोनों को अपने हाथ में ले और उस पर कब्जा करे। यही इस मर्ज का परमानेंट इलाज होगा।"

…तो PoK में कभी भी दाखिल हो सकता है भारत

उन्होंने भारत सरकार के ऐक्शन के खिलाफ पाकिस्तान सरकार द्वारा उठाए गए ऐक्शन जिसमें शिमला समझौता को सस्पेंड करने बात कही गई है, उस पर भी सवाल उठाए और कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा कर खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है क्योंकि इसका मतलब ये हुआ कि अब लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) खत्म हो गई है और पाकिस्तान वापस सीजफायर लाइन पर आ गया है। इसका मतलब है कि भारत जब चाहे, तब पीओके में दाखिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें:पूरी दुनिया कर रही पाक से किनारा, पहलगाम हमले के बाद रूस ने जारी की यह एडवाइजरी
ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान, मित्र देशों से साधा संपर्क, लेकिन लगा झटका
ये भी पढ़ें:पाक के लिए खुरामीन है हाजी पीर दर्रा, ताशकंद समझौता रद्द कर अपनी ही कब्र खोदेगा?
ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमला एक चूक, पर कोई भी खुफिया जानकारी पुख्ता नहीं; पूर्व रॉ चीफ

शिमला समझौता रद्द किया तो और क्या-क्या लौटाएगा पाक?

बता दें कि शिमला समझौते में सीजफायर लाइन छोड़कर LoC का पालन करने पर सहमति बनी थी। इसके अलावा भारत ने 90,000 से ज़्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को बिना किसी शर्त के रिहा किया था। साथ ही पश्चिमी पाकिस्तान की कब्जाई गई जमीन भी लौटाने पर राजी हो गया था। मिर्जा ने कहा कि अब इस समझौते से पाकिस्तान के पीछे हटने का मतलब है 90,000 उन सैनिकों को फिर से हिन्दुस्तान को वापस करना होगा और जिसती कब्जाई जमीन भारत ने छोड़ी थी, वह सभी भारत को वापस करने होंगे।