पूरी दुनिया कर रही पाकिस्तान से किनारा, पहलगाम हमले के बाद रूस ने अपने नागरिकों से की यह अपील
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने जहां इस हमले के बाद सीमा पार आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का मुखौटा उतरता हुआ नजर आ रहा है। हमले के बाद पूरी दुनिया ने जहां आतंकवाद से लड़ने में भारत के खिलाफ एकजुटता दिखाई है, वहीं दूसरी तरफ कई देश पाक से किनारा कर रहे हैं। पहलगाम हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रूस ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान ना जाने की सलाह दी है। वहीं ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों से पाकिस्तान की सीमा से दूर रहने को कहा है।
रूस ने कहा है कि रूसी लोगों को स्थिति सामान्य होने तक पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करना चाहिए। रूसी सरकार ने बुधवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया। रूसी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान-भारत संबंधों में बढ़ते तनाव और अधिकारियों की ओर से हो रही बयानबाजी के मद्देनजर, रूसी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति के सामान्य होने तक पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करें।" इसमें भारत की यात्रा को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं दी गई है।
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक भयानक अपराध बताया था। पुतिन ने कहा है कि ऐसे हमलों का कोई भी औचित्य नहीं हो सकता। उन्होंने हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकता की जरूरत पर भी जोड़ दिया।
ब्रिटेन ने भी जारी की एडवाइजरी
वहीं शुक्रवार को ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस ट्रैवल एडवाइजरी में ब्रिटिश नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के अंदर यात्रा न करने की सलाह दी गई है। इससे पहले शुक्रवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा की है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के साथ खड़ा है। गौरतलब है कि कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रहे देश
पहलगाम हमले के बाद भारत समेत कई देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने भी पीएम मोदी से फोन पर बात कर आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन देने की बात कही है। गुरुवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने भी पीएम मोदी से बात की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।