Pakistan closed airspace for India What will happen if India does the same amid tensions after pahalgam attack भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर इतरा रहा, हमने ऐसा किया तो कहीं का ना रहेगा पाकिस्तान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pakistan closed airspace for India What will happen if India does the same amid tensions after pahalgam attack

भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर इतरा रहा, हमने ऐसा किया तो कहीं का ना रहेगा पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से खौफजदा पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के खिलाफ कई फैसले लिए थे। इनमें से एक था भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्पेस को बंद करना। भारत ने अगर यह कदम उठाया तो?

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर इतरा रहा, हमने ऐसा किया तो कहीं का ना रहेगा पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की पोल पूरी दुनिया के सामने खुल रही है। पाकिस्तान के ही कई नेता और विश्लेषकों ने कहा कि वे आतंक को पनाह देकर पिछले कई दशकों से भारत में कायराना हमले के लिए जिम्मेदार है। वहीं भारत ने इस हमले के बाद सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए थे। पाकिस्तान इन जवाबी कार्रवाईयों से तिलमिलाया हुआ है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार को ऐलान किया कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी भारतीय स्वामित्व वाली या भारतीय संचालित एयरलाइनों के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। पर यह कदम पाकिस्तान को उल्टा पड़ सकता है।

पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने से भारतीय यात्रियों को थोड़ी असुविधा जरूर हुई है। एयरलाइंस को यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट के गंतव्यों के लिए लंबे और महंगे रूट का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन सब का असर यात्रियों की जेब पर भी पढ़ रहा है। गुरुवार को एयर इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को होने वाली असुविधा के बारे में सूचित किया था। इन सब के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत भी पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर सकता है?

पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत

इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के मानदंडों के मुताबिक इसमें शामिल कोई भी देश साधारण परिस्थितियों में अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति देने से इनकार नहीं कर सकता है। हालांकि तनाव की घड़ी में किसी भी देश को ऐसा करने का अधिकार है। अगर भारत मौजूदा स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर देता है तो पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।

कंगाल पाकिस्तान के पास क्या रास्ता?

खाड़ी देश या दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान की कई उड़ानें और भारतीय हवाई क्षेत्र से होकर गुजरती है। अगर भारत इस रास्ते को बंद कर देता है तो पाकिस्तान को अपनी उड़ानों के लिए ईरान, अफगानिस्तान या मध्य एशियाई देशों से होकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह कंगाली की दहलीज कर खड़े पाकिस्तान के लिए बेहद खराब स्थिति होगी। इस तरह के चक्कर से उड़ान का समय और ईंधन की खपत काफी बढ़ जाएगी। इसके अलावा एयर कार्गो के संचालन पर भी इसका असर पड़ेगा। रूट लम्बा होने से शिपिंग लागत और डिलीवरी का समय भी बेतहाशा बढ़ जाएगा, जो पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:पहलगाम के लिए आसिम मुनीर जिम्मेदार, अब हमारा ही नुकसान; पाक प्रोफेसर ने लताड़ा
ये भी पढ़ें:हर घर से निकलेगी आवाज... जामा मस्जिद की सीढ़ियों से पाकिस्तान को जवाब
ये भी पढ़ें:क्या है ताशकंद समझौता, इसे भी रद्द कर सकता है पाकिस्तान; भारत को फायदा या नुकसान
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के मंत्री का शर्मनाक बयान, पहलगाम के आतंकियों को बताया फ्रीडम फाइटर

भारत का एक्शन

पाकिस्तान के लिए भारत पहले ही कई मुसीबतें खड़ी कर चुका है। भारत ने पाकिस्तान के साथ किए हुए सिंधु जल समझते को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा रद्द करने का भी फैसला लिया है। भारत ने पाकिस्तान के लोगों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम भी दे दिया गया है।