सीएचसी में चिकित्सकों व संसाधनों का टोटा
Balrampur News - ललिया, संवाददाता। ब्लाक हर्रैया सतघरवा के बरौलिया ग्राम पंचायत में बना उप स्वास्थ्य केंद्र

ललिया, संवाददाता। ब्लाक हर्रैया सतघरवा के बरौलिया ग्राम पंचायत में बना उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का शिकार है। चारों तरफ घास उगे हुए हैं। मरम्मत के अभाव में भवन जर्जर हो गया है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लगभग पांच लाख लोगों का इलाज जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके अस्पताल में चिकित्सकों व संसाधनों का टोटा बना हुआ है। अस्पताल में एक अदद अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था तक नहीं है, जिससे मरीज बाहर पैथॉलाजी सेंटरों पर अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर हैं। वहीं अस्पताल में अन्य जांचों का अभाव बना हुआ है। जिससे मरीज प्राइवेट पैथालॉजी सेंटरों पर जांच कराने को मजबूर हैं। इस संबंध में सीएससी अधीक्षक डॉ प्रणव कुमार पांडे ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है। अन्य जांचें की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।