तीन करोड़ 15 लाख की लागत से होगा सम्पर्क मार्गों का पुनर्निर्माण
Balrampur News - बलरामपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के छह गांवों के संपर्क मार्गों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत पर 3.15 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इससे 60 हजार आबादी को बरसात से पहले बेहतर आवागमन की...

बलरामपुर, संवाददाता। सदर बलरामपुर विधान सभा क्षेत्र के छह गांव के संपर्क मार्गों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। पीडब्लूडी सड़कों की मरम्मत पर 3.15 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इससे क्षेत्र की करीब 60 हजार आबादी को बरसात से पहले बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सदर विधान सभा के ग्राम दलपतपुर से दुल्हापुर हनुमंतनगर तक संपर्क मार्ग के लिए 40.50 लाख रुपए का बजट पास हुआ है। बजट मिलने के साथ ही विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इसके अलावा बलरामपुर-तुलसीपुर रोड पर स्थित कठौरा से रतौहा संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण पर 36.46 लाख रुपए, बहादुरापुर से धुदवा संपर्क मार्ग पर 37.89 लाख तथा पड़री लालनगर संपर्क मार्ग पर 55.86 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। गालिबपुर से धोबाडाबर संपर्क मार्ग पर 48.03 लाख एवं महुवा इब्राहिम से बिनोहनी संपर्क मार्ग पर 58.96 लाख रुपए खर्च होंगे। सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि बरसात से पहले इन सड़कों के मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्रवासी इरफान, राजेंद्र, राहुल व शेष कुमार आदि ने बताया कि सड़कें जर्जर होने से बरसात के दिनों में आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आए दिन लोग सड़क के गड्ढों में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे। सदर विधायक के प्रयास से इन सड़कों के मरम्मत की कवायद शुरू हो गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।