बायोमेट्रिक जांच में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा
सीबीएसई द्वारा आयोजित अधीक्षक पद की परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ। दक्षिणी दिल्ली के केआर मंगलम स्कूल में, बायोमेट्रिक जांच के दौरान एक फर्जी उम्मीदवार को पकड़ा गया। आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया गया, जो...

नई दिल्ली, व.सं.। सीबीएसई की ओर से 20 अप्रैल को अधीक्षक पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। दक्षिणी दिल्ली स्थित केआर मंगलम स्कूल में बायोमेट्रिक जांच के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे एक फर्जी उम्मीदवार को पकड़ा है। सीबीएसई और परीक्षा केंद्र के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ. ज्योति गुप्ता ने बताया कि बायोमेट्रिक जांच में पता चला कि नितिन और परीक्षा देने के लिए पहुंचे शख्स की फोटो नहीं मिल रही है। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने डॉ. गुप्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सचिन रोहतक का रहने वाला है। वह फर्जी तरीके से परीक्षा कराने वाले गिरोह का गुर्गा है। नितिन ने परीक्षा देने के लिए गिरोह को रुपये दिए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।