मोदीजी इंसाफ करो, पाकिस्तान को साफ करो
Gangapar News - फूलपुर। दो दिन पूर्व पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की चुन चुन कर

दो दिन पूर्व पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की चुन चुन कर हत्या करने पर पूरे देश में आक्रोश है। सभी इस पर कड़ी कार्रवाई करने को आवाज बुलंद कर रहे है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के अगुवाई में आम जनमानस ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए फूलपुर में रैली निकाली एवं आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए फूलपुर बस स्टॉप तिराहे पर पुतला दलन किया।वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों सहित पाकिस्तान का सफाया जरूरी है, तभी देश को इंसाफ मिलेगा।मौके पर संघ के जिला प्रचारक प्रेमसागर, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, आद्यशंकर, विभाग मंत्री महेश, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष, जिला मंत्री विनीत, शांतनु तिवारी, आलोक कुमार गुप्ता, राजकुमार कश्यप, शिव पूजन, प्राणनाथ , राकेश पाठक, दुर्गेश, राकेश श्रवण, पप्पू सोनी, मनोज मौर्य, विकास गुप्ता, अमित गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।