Bhowali Hosts Group B Zonal Football Tournament Under-17 Champions from Host School जोनल फुटबॉल में सैनिक स्कूल घोड़खाल और झुंझुनू विजेता, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsBhowali Hosts Group B Zonal Football Tournament Under-17 Champions from Host School

जोनल फुटबॉल में सैनिक स्कूल घोड़खाल और झुंझुनू विजेता

भवाली में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने ग्रुप बी ज़ोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। अंडर-17 बाल वर्ग की ट्रॉफी मेज़बान स्कूल ने जीती। मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजेंद्र राय ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 25 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
जोनल फुटबॉल में सैनिक स्कूल घोड़खाल और झुंझुनू विजेता

भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में ग्रुप बी ज़ोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। अंडर-17 बाल वर्ग की ट्रॉफी मेजबान स्कूल की टीम के नाम रही। समापन अवसर पर शुक्रवार को मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजेंद्र राय रहे। उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। अंडर 17 बालक वर्ग में सैनिक स्कूल झांसी उप विजेता रहा। इस श्रेणी में कैडेट लोकेश रावत को ‘सर्वाधिक स्कोरर का पुरस्कार मिला, जबकि कैडेट दिव्यम बिष्ट को ‘सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया। कैडेट जतिन डूडियान (सैनिक स्कूल रेवाड़ी) को ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। अंडर-15 बालक वर्ग में भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। सैनिक स्कूल झांसी उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल झुंझुनू ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उपविजेता रहा। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार और पदक प्रदान किए। प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, कमांडर एस नागराजन, कुविवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी डीएस राणा, डीईओ पुष्कर लाल टम्टा, बीईओ सुलोहिता नेगी, बिड़ला स्कूल नैनीताल के प्रधानाचार्य एके शर्मा, सुभाष भट्ट आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।