World Malaria Day Awareness Programs Held at Vishnugadh Health Center विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली जागरुकता रैली, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsWorld Malaria Day Awareness Programs Held at Vishnugadh Health Center

विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

विश्व मलेरिया दिवस पर विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ अखिलेश कुमार और डॉ अरूण कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मलेरिया से बचाव के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया दिवस पर विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कई तरह के कार्यक्रम किए गए। प्रखंड सभागार में जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार एवं संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मलेरिया मच्छर से फैलने वाली बीमारी है। इससे बचाव के लिए आसपास गंदगी एवं जलजमाव नहीं होने देना है। रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना है। बीएलटीएफ के माध्यम से जागरूकता के तहत स्वास्थ्य सहिया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका को शपथ दिलाई गई कि पोस्टर-बैनर एवं माइकिंग के माध्यम से लोगों को मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा। वहीं, बरांय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। मौके पर मलेरिया निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, एमपीडब्लू प्रवीण कुमार समेत कई सहिया, सेविका एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।