रेबीज से युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत
काशीपुर के एक युवक आशीष की दिल्ली में रेबीज के कारण मौत हो गई। एक महीने पहले उसे कुत्ते ने काटा था और बाद में रेबीज के लक्षण दिखने पर उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। स्थिति बिगड़ने पर उसे...

काशीपुर संवाददाता। रेबीज के इलाज के दौरान नगर के एक युवक की दिल्ली में मौत हो गई। युवक को एक महीने पहले किसी कुत्ते ने काट लिया था। जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। मोहल्ला लाहौरियान के मुंशीराम चौराहा के पास रहने वाले प्रदीप सारस्वत उर्फ पप्पू के बेटे आशीष को एक माह पहले किसी कुत्ते ने काट लिया था। रेबीज के लक्षण मिलने पर बुधवार को परिजन आशीष को सरकारी अस्पताल ले गये। यहां से उसको हायर सेंटर रेफर करने पर परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। यहां से उसको रेफर करने पर परिजन दिल्ली ले गये, जहां गुरुवार रात उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। 26 ksp 1p
मृतक आशीष का फाइल फोटो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।