Lucknow Dominates UP State Junior Karate Championship with 5 Gold Medals खेल: पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीते पांच स्वर्ण, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Dominates UP State Junior Karate Championship with 5 Gold Medals

खेल: पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीते पांच स्वर्ण

Lucknow News - गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी व गाजियाबाद ने भी किया दमदार प्रदर्शन यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
खेल: पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीते पांच स्वर्ण

यूपी स्टेट सब जूनियर कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप के पहले दिन मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की देखरेख में चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य सहित 10 पदक अपने नाम किए। गौतमबुद्ध नगर ने 2 स्वर्ण, 3 रजत, 5 कांस्य पदक, वाराणसी ने 2 स्वर्ण सहित 13 पदक और गाजियाबाद ने 2 स्वर्ण सहित 9 पदकों पर कब्जा किया। आज लखनऊ के लिए विवान आहूजा ने जूनियर बालक काता, भावनी शर्मा ने जूनियर बालिका काता, श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने कैडेट बालक काता और ईशान्या पाण्डेय ने जूनियर बालिका कुमिते के 42 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं लखनऊ को जूनियर बालक टीम काता में भी पहला स्थान मिला। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुणाल सिल्कू (आईएएस, विशेष सचिव श्रम, उत्तर प्रदेश) ने किया। विशिष्ट अतिथि लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना रहे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के आजीवन अध्यक्ष इंजी.योगेश कुमार ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, महासचिव जसपाल सिंह, आयोजन समिति के चेयरमैन संतोष जायसवाल मौजूद रहे। मुकाबले से पूर्व खिलाड़ियों के साथ सभी अतिथियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।