कांग्रेसियों ने निकाला पैदल कैंडल मार्च
हरिद्वार में कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें उन्होंने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लता जोशी और महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने आतंकवाद...

हरिद्वार, संवाददाता। महानगर कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लता जोशी, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पूरा देश इस समय सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए और इस प्रकार की पर्यटक स्थान पर सुरक्षा को बढ़ाना चाहिए। मुरली मनोहर और राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण पर्यटकों पर गोलियां चली है। उन्होंने कहा कि पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी जाती तो इस प्रकार की घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है और जो कदम सरकार उठाएगी उसमें कांग्रेस पूरा सहयोग दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।