Consumer Dispute LG Shop Ordered to Replace Faulty Refrigerator in Agra तीन साल में भी नहीं आया इंजीनियर, देना होगा नया फ्रिज, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsConsumer Dispute LG Shop Ordered to Replace Faulty Refrigerator in Agra

तीन साल में भी नहीं आया इंजीनियर, देना होगा नया फ्रिज

Agra News - दिल्ली से इंजीनियर तीन साल में आगरा नहीं आया। पीड़ित ने जिला उपभोक्ता विवाद आयोग में मामला दायर किया। आयोग ने LG शॉप को 45 दिन में नया रेफ्रिजरेटर देने और 10 हजार रुपये मानसिक कष्ट के लिए अदा करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 25 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
तीन साल में भी नहीं आया इंजीनियर, देना होगा नया फ्रिज

तीन साल में दिल्ली से इंजीनियर फ्रिज सही करने के लिए आगरा नहीं आया। तब पीड़ित ने न्याय के लिए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम में मामला प्रस्तुत किया। आयोग के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने सन्नी विजन एलजी शाप कैलाश टावर संजय प्लेस को आदेश दिया कि 45 दिन के भीतर वादी को नया रेफ्रिजरेटर दें। इसके अलावा मानसिक कष्ट एवं वाद व्यय के रूप में 10 हजार भी अदा करें। वादी दिनेश चंद शर्मा निवासी मुरली विहार कॉलोनी दौरेठा नंबर एक थाना शाहगंज ने अधिवक्ता सुरेश चंद शर्मा और शैलेंद्र शर्मा के माध्यम से आयोग में वाद दायर किया था। बताया कि एक मार्च 2022 को विपक्षी से 20 हजार रुपये में एलजी का रेफ्रिजरेटर क्रय किया था। जून 22 में रेफ्रिजरेटर की कूलिंग बंद होने पर शिकायत दर्ज कराई। विपक्षी ने कहा दिल्ली से इंजीनियर आकर रेफ्रिजरेटर सही करेगा, लेकिन इंजीनियर का वादी इंतजार ही रहता रहा। वह नहीं आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।