हाईस्कूल में वित्तविहीन, इंटर में राजकीय के छात्र चमके
Prayagraj News - यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में राजकीय स्कूलों के छात्रों ने सफलता हासिल की, जबकि हाईस्कूल में निजी स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में 92.01% छात्र सफल हुए, जबकि इंटरमीडिएट में 83.64%...

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में राजकीय स्कूलों के सर्वाधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है तो वहीं हाईस्कूल में वित्तविहीन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चमक बिखेरी है। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के परीक्षार्थियों का औसत प्रदर्शन रहा। पिछले सालों में भी अमूमन यही स्थिति देखने को मिली थी। हाईस्कूल परीक्षा के लिए प्रदेश के 21480 वित्तविहीन या निजी स्कूलों के कुल 1654965 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए और 1522744 (92.01 प्रतिशत) को सफलता मिली है। वहीं 2537 राजकीय हाईस्कूलों के 87.72 प्रतिशत और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 86.58 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 968 राजकीय विद्यालयों के 110327 परीक्षार्थी शामिल हुए और 92275 (83.64 प्रतिशत) को सफलता मिली। निजी स्कूलों के 81.19 प्रतिशत, जबकि एडेड कॉलेजों के 80.72 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। पिछले साल हाईस्कूल में निजी स्कूलों के 91.42 प्रतिशत विद्यार्थी पास थे, जबकि इंटर के 85.34 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी।
2023 में भी हाईस्कूल में निजी स्कूलों के सर्वाधिक 91.42 प्रतिशत जबकि इंटर में राजकीय स्कूलों के 85.34 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी। 2022 में भी यही स्थिति थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।