Doctor s Rude Behavior Towards Father Seeking Care for Sick Child Goes Viral मासूम को दवा दिलाने गए पिता के साथ चिकित्सक ने की अभद्रता, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDoctor s Rude Behavior Towards Father Seeking Care for Sick Child Goes Viral

मासूम को दवा दिलाने गए पिता के साथ चिकित्सक ने की अभद्रता

Firozabad News - थाना दक्षिण के नगला भाऊ निवासी राहुल यादव अपने 9 माह के पुत्र संभव को मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में दिखाने गए थे। चिकित्सक ने बच्चे की गंभीर हालत को नजरअंदाज करते हुए राहुल के साथ अभद्रता की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 25 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
मासूम को दवा दिलाने गए पिता के साथ चिकित्सक ने की अभद्रता

थाना दक्षिण के नगला भाऊ निवासी राहुल यादव अपनी पत्नी के साथ अपने 9 माह के पुत्र संभव को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में गया था। जहां चिकित्सक से उसने अपने बच्चों को देखने को कहा। बच्चे की हालत गंभीर थी लेकिन चिकित्सक ने बच्चे को देखने की बजाय राहुल के साथ अभद्रता करते हुए फटकार लगा दी। दोनों के मध्य नोकझोंक भी हो गई। चिकित्सक ने कहा कि हम तो ऐसे ही देखेंगे जिसका राहुल ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे देख हर कोई चिकित्सक के व्यवहार को देखकर हतप्रभ है। लोगों में वीडियो देखकर यह चर्चा है कि चिकित्सक तो भगवान का दूसरा रूप होता है वह पीड़ित को उपचार देकर जीवन दान देने का काम करते हैं लेकिन यहां तो जब से मेडिकल कॉलेज बना है तभी से चिकित्सक अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नवीन जैन ने बताया कि वीडियो मैंने भी देखा है और मैंने इसकी जांच बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एलके गुप्ता को सौंपी है। इसकी जांच आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।