National Lok Dal Holds Candle March in Lucknow for Pulwama Terror Attack Victims आतंकी हमले के विरोध में रालोद ने कैंडिल मार्च निकाला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNational Lok Dal Holds Candle March in Lucknow for Pulwama Terror Attack Victims

आतंकी हमले के विरोध में रालोद ने कैंडिल मार्च निकाला

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम में हुये आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के विरोध में रालोद ने कैंडिल मार्च निकाला

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में रालोद मुख्यालय से जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला। मार्च के अन्त में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के नेतृत्व में निकाले गए इस कैंडिल मार्च के दौरान श्री दुबे ने कहा कि पहलगाम में जिन आतंकवादियों ने हमला किया है, उनको और इस हमले की साजिश करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी रूह तक कांप जायेंगी। उनको देश से पूरी तरह से नष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस जघन्य हत्याकाण्ड में राजनीति नहीं करनी चाहिए

इस समय सभी लोग मिलकर आतंकवाद का सफाया करने में सरकार का साथ दें। मार्च में प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, रालोद व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव अफसर अली, आमिर साबिरी, सत्यप्रकाश तिवारी, प्रमोद शुक्ला, बाबू भैया मलिक, अजय पाण्डेय, आदित्य तिवारी, राहुल, विश्वनाथ आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।