Kharif Crop Production Agriculture Minister Urges Farmers to Adopt Line Sowing Method अच्छे कृषि उत्पादन के लिए लाइन सोइंग को अपनाएं किसान-कृषि मंत्री, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKharif Crop Production Agriculture Minister Urges Farmers to Adopt Line Sowing Method

अच्छे कृषि उत्पादन के लिए लाइन सोइंग को अपनाएं किसान-कृषि मंत्री

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों का आह्वान किया है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
अच्छे कृषि उत्पादन के लिए लाइन सोइंग को अपनाएं किसान-कृषि मंत्री

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों का आह्वान किया है कि खरीफ में अच्छा उत्पादन लेने के लिए वे धान की लाइन सोइंग पद्धति को अपनाएं। श्री शाही ने शुक्रवार को छह मंडलों आगरा, अलीगढ़, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर के मंडलीय और जनपदीय कृषि अधिकारियों के साथ आयोजित प्री-खरीफ 2025 की कार्यशाला में कहा कि विभागीय प्रक्षेत्रों पर शत-प्रतिशत पंक्ति में बुवाई सुनिश्चित की जाए। प्रक्षेत्रों के सभी खण्डों एवं योजनाओं के तहत किए जाने वाले प्रदर्शनों के प्लाट का शत-प्रतिशत मृदा परीक्षण करायाएं तथा उर्वरकों का प्रयोग भी संस्तुति के आधार पर कराएं।

श्री शाही अधिकारियों से कहा कि जिन जिलों में आईपीएम लैब ठीक से कार्य नहीं कर रहे उन्हें तत्काल सही कराया जाए। विभाग द्वारा अपनी योजनाओं तथा क्रियाकलापों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाए। प्रत्येक जनपद अपने विभाग का सोशल मीडिया पेज तैयार करे जिस पर विभिन्न योजनाओं तथा नवीन पद्धतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। धान की नर्सरी 15 मई तक पूर्ण करते हुए रोपाई का कार्य 15 जून तक संपन्न कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।