Fire Breaks Out at Plastic Factory in Shamsabad Damage to Goods and Surrounding Trees शमसाबाद में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी आग , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFire Breaks Out at Plastic Factory in Shamsabad Damage to Goods and Surrounding Trees

शमसाबाद में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी आग

Agra News - कस्बा शमसाबाद में नए बस स्टैंड के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। शुक्रवार तड़के फैक्ट्री के कचरे में आग लगी, जिससे फैक्ट्री का सामान और आसपास के हरे पेड़ जल गए। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 25 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
शमसाबाद में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी आग

कस्बा शमसाबाद स्थित नए बस स्टैंड के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री का सामान व पास ही हरे पेड़ जलकर राख हो गए। मामला शुक्रवार तड़के का है। कस्बा स्थित गुलबापुरा रोड नए बस स्टैंड के पास प्लास्टिक की फैक्ट्री में रखे कचरे में आग लग गई। बंद फैक्ट्री में आग तेजी से फैल गयी। कुछ ही देर में फैक्ट्री संचालक व बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दे दी गई। फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री संचालक निर्लेश गुप्ता निवासी मोहल्ला हर सहाय खिड़की शमसाबाद ने बताया कि फैक्ट्री में गंदे व वेस्टीज पॉलिथीन तथा प्लास्टिक से प्लास्टिक तैयार की जाती है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।