चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग, जलकर राख
Mainpuri News - किशनी। ग्राम रठेह में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अचानक बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई।

ग्राम रठेह में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अचानक बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। लेखपाल स्वदेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे राजस्व ग्राम रठेह में राधा देवी पत्नी सरमन सिंह के खेत में गेहूं की फसल का अवशेष व साहूकार सिंह सबमर्सिबल झोपड़ी व श्याम सिंह पुत्र तेजसिंह गेहूं की फसल का अवशेष व नत्थू सिंह पुत्र तेजसिंह निवासीगण मकोया की गेहूं की फसल दो बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई थी। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने खूब कोशिश की लेकिन फसल जलकर राख हो गई। मेहनत से तैयार की गई फसल को जलता देख किसानों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।