जामा मस्जिद में काली पट्टी बांधकर आतंकवाद का किया विरोध
बथनाहा के दीपोल पंचायत स्थित जामा मस्जिद में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया और मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। इमाम मौलाना सिराजुल हक ने कहा कि इस्लाम निर्दोषों की...

बथनाहा। फारबिसगंज प्रखंड के दीपोल पंचायत स्थित जामा मस्जिद में भी शुक्रवार को नमाज के बाद स्थानीय लोगों ने काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध जताया और हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सिराजुल हक ने कहा इस्लाम कभी भी निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता। वहीं बथनाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता और भाईचारे को कमजोर करने की साजिश है, लेकिन हम सब मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों ने भी एक सुर में इस आतंकी हमले की निंदा की और शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।