BJP Youth Leader Writes Blood Letter to PM Demanding Action Against Terrorism भाजयुमो कार्यकर्ता ने खून से लिखी चिट्ठी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBJP Youth Leader Writes Blood Letter to PM Demanding Action Against Terrorism

भाजयुमो कार्यकर्ता ने खून से लिखी चिट्ठी

Bareily News - भाजपा युवा मोर्चा के संयोजक शुभांकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखकर पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, यह कहते हुए कि भारत अब और सहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
भाजयुमो कार्यकर्ता ने खून से लिखी चिट्ठी

भाजपा की युवा मोर्चा के विधानसभा संयोजक शुभांकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। शुभांकर मिश्रा ने कहा, मैंने अपने रक्त से यह संदेश लिखा है कि भारत अब और सहन नहीं करेगा। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें कि यह भारत में दोबारा कभी सिर न उठा सके। यह पत्र न केवल कश्मीर में शांति की मांग करता है, बल्कि भारत के हर नागरिक की उस भावना को दर्शाता है जो अपनी मातृभूमि को सुरक्षित और एकजुट देखना चाहता है। इसमें भारत को अभेद्य बनाने की अपील की गई है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।