भाजयुमो कार्यकर्ता ने खून से लिखी चिट्ठी
Bareily News - भाजपा युवा मोर्चा के संयोजक शुभांकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखकर पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, यह कहते हुए कि भारत अब और सहन...

भाजपा की युवा मोर्चा के विधानसभा संयोजक शुभांकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। शुभांकर मिश्रा ने कहा, मैंने अपने रक्त से यह संदेश लिखा है कि भारत अब और सहन नहीं करेगा। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें कि यह भारत में दोबारा कभी सिर न उठा सके। यह पत्र न केवल कश्मीर में शांति की मांग करता है, बल्कि भारत के हर नागरिक की उस भावना को दर्शाता है जो अपनी मातृभूमि को सुरक्षित और एकजुट देखना चाहता है। इसमें भारत को अभेद्य बनाने की अपील की गई है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।