Ayush Gupta Achieves 94 6 to Secure 5th Position in District High School Exams सफाई कर्मचारी की बेटी को जिले में छठा स्थान, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAyush Gupta Achieves 94 6 to Secure 5th Position in District High School Exams

सफाई कर्मचारी की बेटी को जिले में छठा स्थान

Bareily News - शकुंतला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र आयुष गुप्ता ने 94.6% अंक प्राप्त करके जिले में पांचवा स्थान हासिल किया। आयुष ने 568 अंक प्राप्त किए हैं और आईएएस बनने का सपना देखा है। भमोरा क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
सफाई कर्मचारी की बेटी को जिले में छठा स्थान

शकुंतला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहगंज पूर्वी के हाईस्कूल के छात्र आयुष गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। फतेहगंज पूर्वी के गल्ला व्यापारी राजीव गुप्ता का बेटा आयुष गुप्ता अपनी कक्षा में हमेशा टॉपर रहा है। हाईस्कूल की परीक्षा में आयुष ने 568 अंक प्राप्त करके जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया। आयुष गुप्ता ने बताया कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय पटना से बीटेक कर रहे अपने भाई पीयूष गुप्ता को दिया है। भमोरा क्षेत्र के गांव खेड़ा के सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज की हाईस्कूल के छात्र शेखर राठौर ने जिला सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 95.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वह आईएएस बनना चाहते हैं। गांव खुली हिम्मतपुर निवासी उनके पिता सोहन लाल कोटेदार हैं और माता सुषमा देवी गृहिणी हैं। भाई आदित्य ने उन्हें सहयोग किया। उन्होंने सफलता के लिए शिक्षकों तथा माता-पिता को श्रेय दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।