Meerut Police Arrests Nawed Rana in Rs 43 Lakh Fraud Case After 3 Years 43 लाख रुपये के गबन का एक और आरोपी गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Police Arrests Nawed Rana in Rs 43 Lakh Fraud Case After 3 Years

43 लाख रुपये के गबन का एक और आरोपी गिरफ्तार

Meerut News - मेरठ में सिविल लाइन पुलिस ने 43 लाख रुपये के गबन के आरोप में तीन साल से फरार नवेद राणा को गिरफ्तार किया। जलालुद्दीन नामक सरिया कारोबारी ने तांत्रिकों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी। चार आरोपी पहले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 26 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
43 लाख रुपये के गबन का एक और आरोपी गिरफ्तार

मेरठ, कार्यालय संवाददाता। सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को 43 लाख रुपये के गबन के आरोप में फरार एक आरोपी नवेद राणा को धर दबोचा। वह पिछले तीन वर्ष से फरार था। इस मामले में अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। थाना ब्रह्मपुरी के मुमताज नगर निवासी जलालुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन सरिया कारोबारी हैं। 10 मार्च, 2021 को उन्हीं के मोहल्ले के शौकीन तांत्रिक, दिलशाद कुरैशी तांत्रिक व नायाब तांत्रिक ने इनसे शालीमार गार्डन में 100 गज का मकान दिलाने का 16.50 लाख में सौदा किया। दो लोगों के सामने उन्होंने यह रकम इन्हें सौंप दी। तय हुआ कि 10 दिन में मकान का बैनामा हो जाएगा। आरोप है कि कई दिन चक्कर कटाने के बाद बैनामा करने से इंकार कर दिया। समाज के लोगों को इकट्ठा कर दबाव बनाया तो लोगों ने मकान के बजाय 200 गज का प्लॉट दिलाने की पेशकश कर दी। इस पर 43 लाख रुपये में सौदा तय कर दिया। 22 अप्रैल, 2021 को 10 रुपये के स्टांप पर सौदा लिखवाकर रकम सौंप दी। शाहपीर गेट निवासी मोहम्मद आदिल राणा पुत्र नूर मोहम्मद व मदीना कालोनी निवासी नईम पुत्र मोइनुद्दीन से मकान का बैनामा करा दिया। जलालुद्दीन जब प्लॉट पर पहुंचा तो पता चला कि प्लॉट का बैनामा पहले ही दूसरे व्यक्ति को हो चुका है। उसने अपने पैसे मांगे तो छह लाख रुपये मिले। बाद में दबंगों ने शेष 37 लाख रुपये लौटाने से मना कर दिया। इसके बाद जलालुद्दीन की ओर से सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

पुलिस ने शौकीन तांत्रिक व नायाब तांत्रिक को गिरफ्तार कर चार्जशीट लगा दी। कुछ दिन पहले दिलशाद कुरैशी तात्रिक भी जेल चला गया। एसएचओ सतेंद्र सिंह अत्री ने बताया कि गुरुवार देर रात आरोपी नवेद राणा को गिरफ्तार कर लिया गया। अब आदिल व नईम की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।