अगलगी में 60 लाख का नुकसान, आक्रोशितों ने एनएच पर लगाया जाम
-फोटो : 36: 56-बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड तीन स्थित बस स्टैंड के समीप गुरुवार की देर रात आग लगने से रंजन सनी पिता द

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड तीन स्थित बस स्टैंड के समीप गुरुवार की देर रात आग लगने से रंजन सनी पिता दरोगी सनी वार्ड नंबर 4 निवासी, अनिल शाह पिता भुवनेश्वर शाह वार्ड नंबर 3 निवासी, सुनील शाह पिता भुवनेश्वर शाह वार्ड नंबर 3 निवासी तथा सुशील शाह पिता बद्री शाह वार्ड नंबर 4 निवासी के चार मिठाई दुकान जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अगलगी की इस घटना में तकरीबन 60 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के संबंध में अग्नि पीड़ित एवं उनके परिजन रंजन सहनी, अनिल शाह ,सुनील शाह ,सुशील शाह, राजा सनी, गोपाल कुमार शाह, चंदन कुमार शाह , रंजन देवी ने बताया कि गुरुवार की देर रात तकरीबन 1:00 बजे हम लोगों को अगलगी की सूचना मिली। आग लगी की घटना के समय बनमनखी अग्निशमन विभाग के देर से पहुंचने पर आक्रोशित दुकानदारों ने शुक्रवार जमकर बवाल काटा सुबह तकरीबन 8:30 बजे सहरसा पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 को जाम कर दिया। इस वजह से तकरीबन एक घंटे तक सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर यातायात पूर्णत: ठप रहा। सड़क पर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए टायर जलाकर आगजनी की गयी। जाम हटाने पहुंचे अधिकारियों को भी खदेड़ दिया गया। इसके बाद विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एवं अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह के समझाने बुझाने पर आक्रोशित शांत हुए। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। मौके पर अंचल पदाधिकारी अजय कुमार रंजन, बनमनखी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।