Harsh firing in wedding in Supaul Bihar 14 year girl killed इधर जयमाल, उधर दनादन फायरिंग; गोली लगने से बच्ची की मौत से शादी में पसरा मातम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Harsh firing in wedding in Supaul Bihar 14 year girl killed

इधर जयमाल, उधर दनादन फायरिंग; गोली लगने से बच्ची की मौत से शादी में पसरा मातम

हर्ष फायरिंग में एक 14 वर्षीय बच्ची बबीता कुमारी जख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिमराही में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सुपौल, वरीय संवाददाताSat, 26 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
इधर जयमाल, उधर दनादन फायरिंग; गोली लगने से बच्ची की मौत से शादी में पसरा मातम

बिहार के सुपौल में शादी के दौरान गोली चलने से एक बच्ची की मौत से मातम पसर गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और सब लोग भागने लगे। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत के तीन टोलिया गांव में हर्ष फायरिंग में एक 14 वर्षीय बच्ची बबीता कुमारी जख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिमराही में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात चिलौनी उत्तर पंचायत के तीन टोलिया गांव में चल रहे एक शादी समारोह में वरमाला के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इसी क्रम में स्टेज पर खड़ी 14 वर्षीय बच्ची बबीता कुमारी को गोली लगने से जख्मी होकर जमीन पर गिर गई।

ये भी पढ़ें:दोस्त की बीवी से रिश्ता जानलेवा बना, शादी से पहले निकला जनाजा

घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। हर्ष फायरिंग में गोली लगने की बात कही जा रही है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:पति-पत्नी और 'वो' के चक्कर में बिखर गया परिवार, बीवी के खौफनाक फैसले से हड़कंप

शादी के रंग में भंग बना हर्ष फायरिंग

शादी में हर्ष फायरिंग होना आम बात हो गई है। जिस कारण आए दिन हर्ष फायरिंग में किसी न किसी तरह की घटना सामने आती रहती है। शुक्रवार की रात हर्ष फायरिंग में जहां एक तरफ गोली लगने से शादी की शहनाई की धुन की जगह मातम पसर गया। वहीं शादी समारोह में दोनों पक्षों के परिजनों के आसूं थम नहीं रहे हैं। आसपास के घरों का चूल्हा ठप पड़ गया है। हर कोई घटना से आहत है।