लॉटरी व विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
पूर्णिया में सहायक खजांची थाना पुलिस ने एक दुकान पर छापेमारी कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए मो महफूज आलम और मो शमीम उर्फ मुन्ना के पास से 6338 लॉटरी टिकटें और 200 एमएल विदेशी शराब...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहायक खजांची थाना पुलिस ने एक दुकान से लॉटरी की टिकटों एवं विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सहायक खजांची थाना के लाइन बाजार छोटी मस्जिद के समीप के रहने वाले मो महफूज आलम एवं मो शमीम उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से लॉटरी की 6338 टिकटें एवं 200 एमएल विदेशी शराब बरामद की है। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दुकान से लॉटरी का कारोबार हो रहा है। पुलिस ने दुकान में छापा मारकर लॉटरी एवं शराब बरामद करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।