Arrest of Criminal with Pistol and Ammunition in Hajipur License Under Investigation पिस्टल और कारतूस के साथ एक बदमाश धराया, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsArrest of Criminal with Pistol and Ammunition in Hajipur License Under Investigation

पिस्टल और कारतूस के साथ एक बदमाश धराया

थाने में सूचना दर्ज, पुलिस कर रही हथियार के लाइसेंस की जांच थाने में सूचना दर्ज, पुलिस कर रही हथियार के लाइसेंस की जांचथाने में सूचना दर्ज, पुलिस कर रही हथियार के लाइसेंस की जांचथाने में सूचना दर्ज,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 26 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
पिस्टल और कारतूस के साथ एक बदमाश धराया

थाने में सूचना दर्ज, पुलिस कर रही हथियार के लाइसेंस की जांच हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान रामाशीष चौक के पास से पिस्टल और कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पश्चिम चम्पारण का रहने वाला है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सदर थाने की पुलिस ने गश्ती एवं वाहन जांच के दौरान बीते गुरुवार की शाम रामशीष चौक के निकट से एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा। उसने अपना नाम एकलव्य उर्फ हिमांशु झा बताया है। उम्र 19 वर्ष लगभग पिता हिरा झा ग्राम बानू छापर थाना बानू छापर जिला पश्चिमी चम्पारण का मूल निवासी बताया है। अधिक रात्रि होने के कारण कोई भी साक्षी उपस्थित नहीं थे। इस परिस्थिति में साथ के बल को पकड़ाये व्यक्ति के बदन का तलाशी लिया गया तो इनके बाये तरफ कमर में खोसा हुआ एक पिस्टल बरामद हुआ, खोलने पर मैगजीन के अंदर दो गोली बरामद किया गया। बरामद पिस्टल के संबंध में इनसे लाईसेन्स, वैध कागजात की मांग की गई। जिस संबंध में सदर थाना में सनहा अंकित किया गया है। लाइसेंस का कोई कागज जांच के दौरान उपलब्ध नहीं कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।