एक दंपति सहित तीन लोगों को मारपीट कर किया जख्मी
गोरौल के बेलवरघाट गांव में आपसी विवाद के चलते एक दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए। मीना देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग लाठी-डंडों से उनके घर पर हमला कर पति और पुत्र को पीटने...

गोरौल, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के बेलवरघाट गांव में आपसी विवाद को लेकर एक दंपति सहित तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में गांव के ही मीना देवी द्वारा थाने में दर्ज करायी गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग अचानक लाठी, डण्डा लेकर दरबाजे पर आ धमके और उसके पति एवं पुत्र को मारने लगे। दोनों को मार खाते देख जब वह बचाने के लिए आई तो सभी ने मिल कर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं घर में घुसकर उसके बहु के साथ दुर्व्यवहार किया और 5 हजार रुपये, गले से जितिया भी छीन लिया। इस मामले में राजेश पासवान, रामनरेश पासवान, सुदिश पासवान सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।