पिकअप पर लदी 94 बोरी तुर्की मक्का बरामद, आरोपी फरार
Maharajganj News - खनुआ के बीओपी सुंडी जवानों ने नौतनवां पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर आराजी सरकार गांव के पास से 94 बोरी तुर्की मक्का बरामद किया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। यह सामान तस्करी के लिए लाया जा...

खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी सुंडी के जवान व नौतनवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा गांव के पास से पिकअप पर लदी तुर्की मक्का बरामद किया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए इसे नौतनवा कस्टम को सौंप दिया है।
असिस्टेंट कमांडेंट कार्तिकेयन आर. ने बताया कि बीओपी सुंडी के जवान व नौतनवां थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव व नौतनवां चौकी प्रभारी छोटेलाल संयुक्त गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल सीमा की तरफ से एक पिकअप तस्करी का सामान लेकर आ रही है। गाड़ी रोकने का इशारा किया तो चालक पहले ही पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पिकअप की तलाशी ली गई तो 94 बोरी तुर्की मक्का बरामद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।