लंबित मामलों का प्राथमिकता हो निस्तारण: डीएम
Bhadoni News - ज्ञानपुर में डीएम शैलेश कुमार ने शुक्रवार को जनता दर्शन में दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। DM ने कहा कि हर...

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में शुक्रवार को डीएम शैलेश कुमार ने जनता दर्शन में दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को सुने। फरियादियों से संवाद कर शीघ्र ही मामलों के निस्तारण का भरोसा दिए। वहीं, संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण कराने को निर्देशित किए। इस दौरान डीएम ने कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता पर ध्यान देते हुए समयबद्ध और पारदर्शी ढ़ग से निस्तारण किया जाए। ताकि फरियादी को बार-बार विभागीय कार्यालयों का चक्कर न काटना पड़े। निर्देशित किए कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालयों में सुबह दस से 12 बजे तक उपस्थित होकर फरियादियों की शिकायतों को सुनें। मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।