पट्टीकलां में गैस बाटलिंग प्लांट के पास मिला वृद्ध का शव, शिनाख्त नहीं
Rampur News - शुक्रवार की सुबह पट्टीकलां स्थित गैस बाटलिंग प्लांट के पास एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतक की उम्र लगभग 80 वर्ष है और शरीर पर कोई...

चौकी क्षेत्र के गांव पट्टीकलां स्थित गैस बाटलिंग प्लांट के पास शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए हैं। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेजा है। शुक्रवार की सुबह चौकी पुलिस को सूचना मिली कि पट्टीकलां स्थित गैस बाटलिंग प्लांट के पास एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरु कर दी। लेकिन वृद्ध की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 80 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। जिससे प्रथम दृष्टया मौत स्वाभाविक मानी जा रही है। हांलांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है ताकि शिनाख्त हो सके। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
स्थानीय लोगों से भी मृतक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। शव की पहचान न होने की स्थिति में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।