चार मवेशी सहित दो तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News - चार मवेशी सहित दो तस्कर गिरफ्तारचार मवेशी सहित दो तस्कर गिरफ्तारचार मवेशी सहित दो तस्कर गिरफ्तारचार मवेशी सहित दो तस्कर गिरफ्तारचार मवेशी सहित दो तस्क

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार को पचफेड़वा के पास घेराबंदी कर दो वाहनों से चार मवेशियों संग दो पशु तस्करों को पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, एसआई अनन्त भार्गव, आरक्षी कमलेश पांडेय, रोशन यादव और सुनील यादव के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पचफेड़वा के पास दो वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच एक पिकअप पर दो मवेशी बरामद किए गए। जबकि दूसरे वाहन से भी दो मवेशी बरामद किए गए। वही मौके से दो तस्करों को भी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी तस्कर मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी दिलीप कुमार और मुगलसराय कोतवाली के मन्नापुर निवासी रमेश पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।