Protest Against Terror Attack Community Unites in Solidarity with Black Armbands काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज, आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsProtest Against Terror Attack Community Unites in Solidarity with Black Armbands

काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज, आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Aligarh News - अलीगढ़ में, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर की मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर एकजुटता दिखाई गई। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 26 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज, आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी

फोटो : - शहर के ऊपरकोट स्थित मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में लोगों ने जताया विरोध

- घायलों को जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की गई, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को शहर की मस्जिदों में बाजू पर काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।

शहर के ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद, जमालपुर मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात था। वहीं, जामा मस्जिद के आसपास दुकानदारों ने भी काली पट्टी बांधी। दोपहर डेढ़ बजे मस्जिदों में पहुंचे लोगों के बाजू पर काली पट्टी बांधकर एकजुटता का संदेश दिया। जयगंज डाकखाना काजीपाड़ा की बड़ी मस्जिद में एसएम कयाम और सलीम मुख्तार ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लोगों ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की गईं। घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ भी मांगी। वहां शादाब अल्लाह फसल, नूर अफजल आजाद, नासिर सलीम, दिलशाद, शादाब, आदिल, गुड्डू, शराफत अली, शादाब आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।