बिजली: सुबह-सुबह शटडाउन से पानी को भी तरसे
मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग द्वारा लिए गए शटडाउन के कारण शुक्रवार को सुबह 6 से 10 बजे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को पानी की किल्लत और दिनचर्या में दिक्कतें आईं। कई इलाकों में प्रभावित हुए लोग परेशान...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली विभाग के अजीबोगरीब तरीके से शटडाउन लेने के कारण शुक्रवार को बड़ी आबादी को सुबह में संकट झेलना पड़ा। सुबह में चार घंटे बिजली गुल रहने से कई इलाकों में पानी का संकट हो गया। बच्चों के स्कूल जाने से लेकर लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।
दरअसल, बिजली विभाग ने दामोदरपुर व बैरिया 11केवीए के मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार की सुबह 6 से 9 बजे तक का शटडाउन लिया था। हालांकि, बिजली की आपूर्ति तय समय से एक घंटे बाद दस बजे शुरू हो पायी। इसके कारण शहर से सटे भगवानपुर, रामदयालु, बेला, मिठनपुरा, जीरोमाइल से लेकर कुढ़नी, मड़वन और कांटी इलाके तक के लोग परेशान रहे।
बिजली गुल रहने से गृहणियों को काफी परेशानी हुई। दामोदरपुर की शबनम खातून, रूबी खातून, मुस्कान परवीन, बैरिया अयाचीग्राम के अशोक कुमार सिंह, आयुष सिंह, गणपति ओझा ने बताया कि सुबह में बिजली के कटने से दिनचर्या खराब हो जाती है। पानी की किल्लत होती है। बिजली कंपनी से समय पर मैसेज भी नहीं मिलता है, ताकि मोटर चलाकर टंकी पानी से भर लिया जाए।
ब्रह्मपुरा की रचिता सिंह, सोनी कुमारी, लक्ष्मी चौक एमटीआइटी रोड के अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह में कटी बिजली 10 बजे आयी। इसके बाद 30 से 40 मिनट के अंतराल पर बिजली की आवाजाही होने से काफी परेशानी हुई। गर्मी अधिक होने से मोटर भी हांफने लगे। टंकी में पानी भी टंकी में नहीं चढ़ सका। बैरिया और दामोदरपुर 11 केवीए लाइन के प्रभावित होने से राहुल नगर, दामोदरपुर, चांदनी चौक, पठान टोली, गरम चौक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बैरिया फील्ड, बैरिया बस स्टैंड इलाका, आयाचीग्राम, आदर्श ग्राम, नाला रोड में भी संकट रहा।
इधर, मुजफ्फरपुर अंचल के अधीक्षण अभियंता पकंज राजेश ने बताया कि ट्रिपिंग की समस्या की जांच कराई गई है। बिजली आपूर्ति की शतत निगरानी की जा रही है। मेंटनेंस को लेकर कुछ इलाके में बिजली बंद थी। कार्य पूरा होने पर आपूर्ति चालू कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।