Balrampur Meeting Addresses Flood Preparedness and Condolences for Terror Attack Victims अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा की, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBalrampur Meeting Addresses Flood Preparedness and Condolences for Terror Attack Victims

अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा की

बलरामपुर के प्रखंड मुख्यालय तेलता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। विधायक महबूब आलम ने बाढ़ के संभावित खतरे को देखते...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 26 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा की

बलरामपुर, संवाद सूत्र। बलरामपुर प्रखंड मुख्यालय तेलता स्थित सभागार में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों के प्रति शोक संवेदना जताई गई तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक महबूब आलम उपस्थित थे। विधायक ने स्थानीय प्रशासन को संभावित बाढ़ को देखते हुए राहत कार्यों हेतु पुख्ता इंतजाम करने का नर्दिेश दिया। पदाधिकारियों को क्षेत्र में बाढ़ की संभावित खतरे से अवगत कराते हुए अविलंब वैसे निचले स्थानों जहां आवागमन में हर साल दक्कित होती है, वहां पर्याप्त मात्रा में नाव की व्यवस्था उपलब्ध कराने का नर्दिेश दिया। अंचलाधिकारी अंशु आयुष ने बताया कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी। बाढ़ को लेकर प्रशासन सजग है तथा लोगों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने को पूरा जोर दिया जाएगा। वहीं अंचलाधिकारी ने बताया वर्तमान में कुल 10 नाव उपलब्ध है। संभावित बाढ़ के दौरान क्षेत्र में बिजली, स्वास्थ्य सुविधा एवं पशु चिकत्सिा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर वृहत रूप से चर्चा हुई। मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अंशु आयुष आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।