Construction Halt at Gaya Junction Delays Impact World-Class Air Concourse Project गया जंक्शन: प्लेटफॉर्म 2-3 पर पिलर निर्माण नहीं होने से कॉनकोर्स का कार्य प्रभावित, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsConstruction Halt at Gaya Junction Delays Impact World-Class Air Concourse Project

गया जंक्शन: प्लेटफॉर्म 2-3 पर पिलर निर्माण नहीं होने से कॉनकोर्स का कार्य प्रभावित

-शेष 2-3 नंबर प्लेटफॉर्म पर दर्जन भर पिलर निर्माण के साथ किया जाना है विस्तारीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 25 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन:  प्लेटफॉर्म 2-3 पर पिलर निर्माण नहीं होने से कॉनकोर्स का कार्य प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण योजना के तहत एयर कॉनकोर्स निर्माण किया जाना है। इसके लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक से आठ तक बड़े- बड़े दर्जनों पिलर खड़ा करने के अलावे विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है। 2 और 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर पिलर खड़ा करने तथा विस्तारीकरण का काम बाकी है।लेकिन पिछले करीब डेढ़ महीने से निर्माण कार्य बंद है। प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर निर्माण के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाना है। लेकिन मेगा ब्लॉक नहीं मिलने से पिलर निर्माण सहित विस्तारीकरण का कार्य बंद है। जबकि रेल कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा करीब 55 दिनों का मेगा ब्लॉक लिए जाने की मांग रेलवे रेलवे बोर्ड व डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय से की गई है। 2 और 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर पिलर का निर्माण बंद रहने से

एयर कॉनकोर्स का समय पर निर्माण किये जाने में परेशानी हो सकती है। एयर कोनकोर्स एक नंबर प्लेटफार्म से आठ नंबर प्लेटफार्म के ऊपरी भाग को एक साथ जोड़ता है। इससे यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से आवागमन करने में मदद मिलती है। गया रेलवे जंक्शन में एयर कॉनकोर्स का निर्माण यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।

बताया गया कि एयर कॉन्कोर्स निर्माण के लिए सबसे पहले एक नंबर प्लेटफार्म पर पिलर निर्माण किया गया था। इसके लिए मेगा ब्लॉक लेने की जरूरत नहीं पड़ी थी। उसके बाद 7 और आठ नम्बर प्लेटफार्म का पिलर निर्माण के लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर 21 जनवरी से छह मार्च तक मेगा ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान प्लेटफार्मो पर रेल यात्री सुविधा के तहत कंस्ट्रक्शन का काम पूरा किया गया। काम पूरा होने के साथ ही 18 मार्च से प्लेटफार्म 2-3 पर पिलर निर्माण सहित प्लेटफॉर्मों का विस्तारीकरण कार्य के लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया जाना था। लेकिन, अभी तक दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर काम शुरू नहीं किया गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि मेगा ब्लॉक लेने की तैयारियां चल रही है। प्लेटफार्मो का विस्तारीकरण काम को पूरा कराने के लिए करीब 55 दिनों का मेगा ब्लॉक लेने की मांग की गयी है। 18 मार्च से मेगा ब्लॉक शुरू होने की संभावना थी। लेकिन अभी तक मेगा ब्लॉक नहीं मिला है। दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मेगा ब्लॉक लगने से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण को लेकर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है। साथ ही जंक्शन के प्लेटफॉर्मों के ऊपरी भाग पर एयर कॉनकोर्स का निर्माण कराने के लिए बड़े-बड़े पिलर खड़ा करने का भी काम पूरा किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।