टीएमएच के सफाईकर्मी झारखंड मजदूर यूनियन के बनेंगे सदस्य
टीएमएच में रेयर हॉस्पैटिलिटी के वेंडर कर्मचारी, जिनका टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज में स्थायीकरण नहीं हुआ, अब झारखंड मजदूर यूनियन से संपर्क कर रहे हैं। करीब 700 सफाईकर्मियों ने अपने अधिकारों की रक्षा के...

टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में कार्यरत रेयर हॉस्पैटिलिटी के वेंडर कर्मचारियों ने टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज में स्थायीकरण नहीं करने के बाद अब अपने हितों की रक्षा के लिए सांगठनिक स्तर पर विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है। अब ये सफाईकर्मी झारखंड मजदूर यूनियन से संपर्क कर उससे जुड़ने लगे हैं। रेयर हॉस्पैटिलिटी में करीब 700 कर्मचारी होने की बात कही जा रही है। इन सफाईकर्मियों का कहना है कि टीएमएच में नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन आदि करीब 800 वेंडर कर्मचारियों का टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेस में स्थायीकरण किया गया। यूनियन तथा प्रबंधन ने उस समय इन सफाईकर्मियों को भी इस नई कंपनी में स्थायी करने का आश्वासन दिया था। इन सफाईकर्मियों का कहना है कि टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज के इन कर्मचारियों के लिए आर रवि प्रसाद के नेतृत्व में यूनियन का गठन कर लिया गया है। लेकिन अब सफाईकर्मी कहां जाएं। इसलिए अपने हक की लड़ाई के लिए उनलोगों ने झारखंड मजदूर यूनियन नेतृत्व से संपर्क किया ओर अब उनकी सदस्यता लेना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।