Rare Hospitality Workers at TMH Seek Union Support After Job Security Issues टीएमएच के सफाईकर्मी झारखंड मजदूर यूनियन के बनेंगे सदस्य, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRare Hospitality Workers at TMH Seek Union Support After Job Security Issues

टीएमएच के सफाईकर्मी झारखंड मजदूर यूनियन के बनेंगे सदस्य

टीएमएच में रेयर हॉस्पैटिलिटी के वेंडर कर्मचारी, जिनका टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज में स्थायीकरण नहीं हुआ, अब झारखंड मजदूर यूनियन से संपर्क कर रहे हैं। करीब 700 सफाईकर्मियों ने अपने अधिकारों की रक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 25 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
टीएमएच के सफाईकर्मी झारखंड मजदूर यूनियन के बनेंगे सदस्य

टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में कार्यरत रेयर हॉस्पैटिलिटी के वेंडर कर्मचारियों ने टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज में स्थायीकरण नहीं करने के बाद अब अपने हितों की रक्षा के लिए सांगठनिक स्तर पर विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है। अब ये सफाईकर्मी झारखंड मजदूर यूनियन से संपर्क कर उससे जुड़ने लगे हैं। रेयर हॉस्पैटिलिटी में करीब 700 कर्मचारी होने की बात कही जा रही है। इन सफाईकर्मियों का कहना है कि टीएमएच में नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन आदि करीब 800 वेंडर कर्मचारियों का टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेस में स्थायीकरण किया गया। यूनियन तथा प्रबंधन ने उस समय इन सफाईकर्मियों को भी इस नई कंपनी में स्थायी करने का आश्वासन दिया था। इन सफाईकर्मियों का कहना है कि टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज के इन कर्मचारियों के लिए आर रवि प्रसाद के नेतृत्व में यूनियन का गठन कर लिया गया है। लेकिन अब सफाईकर्मी कहां जाएं। इसलिए अपने हक की लड़ाई के लिए उनलोगों ने झारखंड मजदूर यूनियन नेतृत्व से संपर्क किया ओर अब उनकी सदस्यता लेना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।