डीडीयू में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से
Gorakhpur News - गोरखपुर में 26 और 27 अप्रैल को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। समापन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र...

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 26 व 27 अप्रैल को संवाद भवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम संयोजक प्रो. संजय बैजल ने बताया कि 27 को समापन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय मुख्य अतिथि होंगे। इससे पूर्व 26 को उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। राज्य उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष व बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।