Empowering Women Dialogue on Community Issues and Government Schemes in Jehanabad महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं, अनुभव और समस्याएं खुलकर साझा की, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsEmpowering Women Dialogue on Community Issues and Government Schemes in Jehanabad

महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं, अनुभव और समस्याएं खुलकर साझा की

जहानाबाद में 16 ग्राम संगठनों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने नालियों की सफाई, सड़क मरम्मत, सामुदायिक शौचालय, विधवा पेंशन में वृद्धि आदि मुद्दों पर सुझाव दिए। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 25 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं, अनुभव और समस्याएं खुलकर साझा की

नालियों की समुचित सफाई व निर्माण, सड़क मरम्मत, सामुदायिक शौचालय का निर्माण सहित कई सुझाव दिए जिले के 16 ग्राम संगठनों के द्वारा महिला संवाद का हुआ आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों के चिन्हित 16 ग्राम संगठनों के द्वारा शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलईडी संवाद रथ के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, अधिकारों और अवसरों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिलाएं संवाद मंच पर अपनी आकांक्षाएं, अनुभव और समस्याएं खुलकर साझा करती नज़र आईं। जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने रतनी फरीदपुर प्रखंड के वैष्णवी ग्राम संगठन में आयोजित सत्र में भाग लेते हुए कहा यह केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि ग्रामीण महिलाओं की आवाज़ को सुनने, समझने और आगे ले जाने का सशक्त मंच है। महिलाओं ने कार्यक्रम के माध्यम से कई ज़मीनी मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। महिलाओं ने नालियों की समुचित सफाई व निर्माण, सड़क मरम्मत, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि, राशन दुकान की स्थापना, दिव्यांगजन भत्ता की सुगम उपलब्ध कराने आदि का सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम न केवल जागरूकता का माध्यम बन रहा है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं को नीति-निर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है। शुक्रवार को घोसी के गुलाब व संस्कार, हुलासगंज के गंगोत्री व नवज्योति, जहानाबाद सदर के चंदा-मामा व सहेली, काको के करिश्मा व चांदनी, मखदुमपुर के वसंत व रूपा, मोदनगंज के जीवनदीप व इच्छा और रतनीफरीदपुर के वैष्णवी व कौशल्या ग्राम संगठन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फोटो- 25 अप्रैल जेहाना- 28 कैप्शन- जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के वैष्णवी ग्राम संगठन की ओर से चलायी जा रही महिला जागरूकता कार्यक्रम में शामिल लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।